मुख्यमंत्री खट्टर बोले, खुले में न पढ़ें नमाज...
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्ली के गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने पर तनाव के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थानों के बजाय नमाज ईदगाह या मस्जिद के अंदर पढ़ी जानी चाहिए।
खबरों के मुताबिक, खुले में नमाज पढ़ने पर तनाव के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि कानून व्यवस्था लागू कराना हमारा काम है। देखा जा रहा है कि खुले में नमाज ज्यादा पढ़े जा रहे हैं, जबकि यह ईदगाह या मस्जिद में पढ़ी जानी चाहिए।
दिल्ली के गुरुग्राम में सार्वजनिक मैदान में नमाज पढ़ रहे मुसलमानों का कुछ युवकों ने विरोध किया था और उन्हें धमकाकर भगा दिया था। ये मामला 20 अप्रैल का है। बाद में पुलिस ने इस मामले में 6 युवकों को गिरफ्तार किया था। बाद में ये युवक जब जमानत पर छूटे तो हिन्दू संगठनों ने उनका स्वागत भी किया था।