शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Manohar Lal Khattar, Namaz, Muslim community
Written By
Last Modified: सोमवार, 7 मई 2018 (11:06 IST)

मुख्‍यमंत्री खट्टर बोले, खुले में न पढ़ें नमाज...

मुख्‍यमंत्री खट्टर बोले, खुले में न पढ़ें नमाज... - Manohar Lal Khattar, Namaz, Muslim community
हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दिल्‍ली के गुरुग्राम में खुले में नमाज पढ़ने पर तनाव के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्‍थानों के बजाय नमाज ईदगाह या मस्जिद के अंदर पढ़ी जानी चाहिए।
 
 
खबरों के मुताबिक, खुले में नमाज पढ़ने पर तनाव के मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए मुख्‍यमंत्री खट्टर ने कहा कि कानून व्‍यवस्‍था लागू कराना हमारा काम है। देखा जा रहा है कि खुले में नमाज ज्‍यादा पढ़े जा रहे हैं, जबकि यह ईदगाह या मस्जिद में पढ़ी जानी चाहिए।
 
दिल्‍ली के गुरुग्राम में सार्वजनिक मैदान में नमाज पढ़ रहे मुसलमानों का कुछ युवकों ने विरोध किया था और उन्‍हें धमकाकर भगा दिया था। ये मामला 20 अप्रैल का है। बाद में पुलिस ने इस मामले में 6 युवकों को गिरफ्तार किया था। बाद में ये युवक जब जमानत पर छूटे तो हिन्‍दू संगठनों ने उनका स्‍वागत भी किया था।
ये भी पढ़ें
उत्तरप्रदेश में बेघर होंगे पूर्व मुख्‍यमंत्री, सुप्रीम कोर्ट का आदेश