शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Three divorces, divorce, Muslim woman, divorce
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 मार्च 2018 (23:24 IST)

महिला ने लगाया फोन पर 'तीन तलाक' देने का आरोप

महिला ने लगाया फोन पर 'तीन तलाक' देने का आरोप - Three divorces, divorce, Muslim woman, divorce
बलिया (उप्र)। बलिया जिले में एक महिला ने अपने शौहर पर टेलीफोन के जरिए ‘तीन तलाक‘ देने का आरोप लगाया है। जिले के बैरिया क्षेत्र की रहने वाली शगुफ्ता खातून नामक महिला ने आज बताया कि उसका पति जावेद इकबाल वायुसेना में काम करता है और इस वक्त पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में तैनात है।


महिला ने आरोप लगाया कि उसके शौहर ने पिछले दिनों उसे फोन करके कहा कि उसका किसी और लड़की से प्रेम प्रसंग है और वह उससे शादी करने जा रहा है, लिहाजा वह उसे तीन तलाक दे रहा है।

शगुफ्ता ने बताया कि उसकी शादी 12 अप्रैल, 2016 को हुई थी। उसका आरोप है कि ससुराल में डेढ़ साल रहने के दौरान दहेज में 10 लाख रुपए और एक कार की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न भी किया गया।

महिला के पिता मोहम्मद मुश्ताक का कहना है कि वह फोन पर दी गई तलाक को नहीं मानते और न्याय के लिए जो करना होगा वह करेंगे। बहरहाल, पुलिस ने इस मामले के प्रति अनभिज्ञता जताई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बैंक घोटालों में जनता के डूबे 61036 करोड़ रुपए : सुरजेवाला