गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Donald Trump Junior wife Vanessa files for divorce
Written By
Last Updated :न्यूयॉर्क , शुक्रवार, 16 मार्च 2018 (23:50 IST)

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पत्नी वेनेसा ट्रंप ने तलाक की अर्जी दी

Donald Trump Junior
न्यूयॉर्क। डोनाल्ड ट्रंप जूनियर की पत्नी वेनेसा ट्रंप ने तलाक की अर्जी दी है। पब्लिक कोर्ट में गुरुवार को दायर किए आवेदन के अनुसार पूर्व मॉडल वेनेसा ने राष्ट्रपति के बेटे से तलाक के लिए अर्जी दायर की है। तलाक संबंधी शिकायत की विस्तृत जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है।
 
दोनों वर्ष 2005 में शादी के बंधन में बंधे थे और इनके 5 बच्चे हैं। ट्रंप ऑर्गनाइजेशन, जहां डोनाल्ड ट्रंप जूनियर कार्यकारी अधिकारी हैं, ने इस पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की।
 
पिछले माह वेनेसा ट्रंप ने अपने पति के नाम पर आया एक खत खोला था जिसमें सफेद रंग का पाउडर था। इसके बाद उन्हें एहतियाती तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि जांच में उस पदार्थ के खतरनाक नहीं होने की बात सामने आई थी। बाद में मैसाच्यूसेट्स के एक व्यक्ति को यह खतरनाक पत्र भेजने के लिए गिरफ्तार किया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राज्यपाल के हिंदी भाषण पर विधायकों ने जताया विरोध