पश्चिमी इराक में अमेरिकी सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
वॉशिंगटन। अमेरिका का एक सैन्य हेलीकॉप्टर पश्चिम इराक में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर में 7 सैन्य कर्मी सवार थे। अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि पेव हॉक हेलीकॉप्टर को गिराए जाने संबंधी कोई जानकारी नहीं मिली है।
वायुसेना तलाश एवं बचाव कार्यों के लिए इस हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल करती है। गुरुवार को एक जगह से दूसरी जगह चक्कर लगाते समय वह अंबार प्रांत के कायम में दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
अधिकारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि बचावकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं लेकिन अन्य जानकारी अभी मौजूद नहीं है। घटना में किसी के जीवित बचने की भी कोई जानकारी मौजूद नहीं है। अमेरिकी मध्य कमान ने एक लघु बयान में कहा कि बचाव दल दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र में राहत कार्य में जुटा है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही घटना के कारणों का पता चल पाएगा। (भाषा)