रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. man who ate elderly woman suffering from hydrophobia
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मई 2023 (16:55 IST)

कुत्ता काटने के बाद हिंसक हुआ युवक, महिला को नोंचकर खाया

dogs on the street
Rajasthan News: राजस्थान के पाली में एक दिल दहला देने वाले हादसे में एक युवक ने एक महिला की हत्या कर दी और फिर उसे नोंच नोंचकर खा गया। बताया जा रहा है कि यह युवक कुत्ते के काटने के बाद हिंसक हुआ था। इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
 
बकरी चराने गई महिला जब खेत से सब्जी लेकर लौट रही थी तो युवक ने पत्थर से महिला का सिर फोड़ दिया। हादसे में महिला की मौत हो गई। इसके बाद युवक ने महिला के चेहरे का मांस नोंचकर खा लिया।
 
मीडिया खबरों के अनुसार, कुत्ता काटने के बाद पुरुष को हाइड्रोफोबिया नाम की बीमारी हो गई थी। इसमें मरीज हवा, पानी और प्रकाश से डरता है। इस मरीज पर परीक्षण किया गया तो पहले इसे पानी पिलाया गया, लेकिन ये बार-बार पानी फेंक रहा था और लाइट से डर रह था।
 
इसी वजह से वह हिंसक हो गया और कुत्ते की तरह हरकत करने लगा। बताया जा रहा है कि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति ज्यादा समय तक जीवित नहीं रहता है। ऐसा ही कुछ इस युवक के साथ भी हुआ।