शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. man warns central minister nityananda rai arrested
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (15:07 IST)

गोली चलाने का सपना, केंद्रीय मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाला गिरफ्तार

nityananda rai
हाजीपुर। केंद्रीय मंत्री एवं बिहार के वरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद राय को जान से मारने की कथित धमकी देने वाले एक युवक को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया।
 
वैशाली के पुलिस अधीक्षक कुमार मनीष के अनुसार आरोपी माधव झा (25) को जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित नगर थाना क्षेत्र से सुबह गिरफ्तार किया गया।
 
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री राय इस सप्ताह के अंत में महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां एक जुलूस में हिस्सा लेने वाले हैं और झा ने वीडियो में इस अवसर पर नेता पर 'दो गोलियां चलाने' की बात कही है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी का दावा है कि उसे ऐसा करने के लिए पिछले काफी दिनों से स्वप्न आ रहा था। आगे की जांच जारी है।
 
संयोग से, राय ने हाजीपुर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था, जिसका नाम उसी नाम के शहर वैशाली के नाम पर रखा गया था, जहां वैशाली का मुख्यालय है। वह अब उजियारपुर से लोकसभा में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं, जिसका एक हिस्सा वैशाली जिले में आता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
12th के बाद कौन सी स्ट्रीम चुनें, जो आपको बेहतर भविष्य दे