शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. man cheated 18 lakhs from builder by the name of pm
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मई 2019 (12:31 IST)

मेरठ में प्रधानमंत्री का 'मुख्य सलाहकार' गिरफ्तार

मेरठ में प्रधानमंत्री का 'मुख्य सलाहकार' गिरफ्तार - man cheated 18 lakhs from builder by the name of pm
मेरठ। उत्तर प्रदेश की मेरठ पुलिस ने रेलवे रोड क्षेत्र से खुद को प्रधानमंत्री का मुख्य सलाहकार बताने वाले एक ठग को गिरफ्तार कर लिया।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आनंदपुरी निवासी एक कारोबारी गौरव कपूर ने रेलवे रोड थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि खुद को प्रधानमंत्री का मुख्य सलाहकार बताने वाले डाबका निवासी ब्रज कुमार मलिक ने उससे एमएलसी बनवाने के नाम पर करीब 17 लाख रुपए ठग लिए। इस मामले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री के फर्जी सलहाकार को गिरफ्तार कर लिया। 
 
उन्होंने बताया कि गौरव कपूर भवन निर्माण एवं मीट एक्सपोर्ट का काम करता हैं। उन्होंने बताया कि गौरव की कुछ दिन पहले ब्रज कुमार मलिक से मुलाकात हुई थी। उसने खुद को प्रधानमंत्री का मुख्य सलाहकार बताते हुए कहा था कि वह प्रधानमंत्री का बेहद करीबी है और उसे एमएलसी बनवा सकता है।
 
एमएलसी बनवाने की एवज ब्रज कुमार मलिक ने उसने कई किश्तों में गौरव कपूर से 16 लाख 90 हजार रुपए ले लिए थे, लेकिन एमएलसी नहीं बनवाया। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
केजरीवाल बोले, मनोज तिवारी नाचते बहुत अच्छा हैं