मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Lokayat's Raid on IDA's engineers' bases

IDA के सब इंजीनियर के ठिकानों पर लोकायुक्त का छापा

IDA Sub Engineer Gajanand Patidar
सांकेतिक फोटो
इंदौर। इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) के सब इंजीनियर गजानंद पाटीदार व उनके भाई बिल्डर रमेशचंद्र पाटीदार के ठिकानों पर लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्रवाई की है। लोकायुक्त की टीम ने सब इंजीनियर के स्कीम नंबर 78 सहित 9 ठिकानों पर सुबह 6 बजे छापा मारा।

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई में अब तक लगभग 25 लाख की नकदी, करीब सवा लाख रुपए का सोना, 2500 स्क्वेयर फीट में बना ऑलीशान मकान समेत लाखों की चल और अचल संपत्ति का पता चला है। टीम की कार्रवाई सब इंजीनियर पाटीदार और उनके भाई से जुड़े नौ स्थानों पर जारी है।

बताया जाता है कि गजानंद पहले ट्रेसर के रूप में आईडीए में काम करते थे जिसके बाद 2010 में वे पदोन्‍नत होकर उपयंत्री हो गए। लोकायुक्त ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शिकायत मिलने के बाद छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया है, वहीं जांच में अधिक संपत्ति के मामले में सब इंजीनियर गजानंद पाटीदार के भाई और रिश्तेदारों के नाम होने की बात सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें
मोदी को डरे हुए पीएम के रूप में देखते हैं राहुल गांधी, 5वें चरण के मतदान से पहले किए 7 बड़े हमले