मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Rahul Gandhi attacks Narendra Modi
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 मई 2019 (11:26 IST)

मोदी को डरे हुए पीएम के रूप में देखते हैं राहुल गांधी, 5वें चरण के मतदान से पहले किए 7 बड़े हमले

मोदी को डरे हुए पीएम के रूप में देखते हैं राहुल गांधी, 5वें चरण के मतदान से पहले किए 7 बड़े हमले - Rahul Gandhi attacks Narendra Modi
नई दिल्ली। 5वें चरण के मतदान से 2 दिन पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था बर्बाद कर दी है और उनके आंतरिक आकलन के मुताबिक भाजपा लोकसभा का चुनाव हार रही है। जानिए क्या बोले राहुल गांधी...  
- प्रधानमंत्री मोदी पर जब दबाव पड़ता है तो वह भाग जाते हैं।
- भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कौन सी सरकार आतंकवाद के आगे झुकी, अजहर को पाकिस्तान भेजा? भाजपा ने आतंकवाद पर समझौता किया है।
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मसूद अजहर एक आतंकवादी है, उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए लेकिन उसे पाकिस्तान किसने भेजा था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी किसी आतंकवादी को पाकिस्तान नहीं भेजा, हम ऐसा कभी नहीं करेंगे।
- राहुल गांधी ने कहा कि वह मोदी को एक डरे हुए प्रधानमंत्री के रूप में देखते हैं जो विपक्षियों के हमलों का सामना नहीं कर सकते।
- उन्होंने कहा कि मोदी ने संप्रग सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक्स को वीडियो गेम बताकर सेना का अपमान किया है। सेना देश की है, यह किसी एक व्यक्ति की सेना नहीं है।
- कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार ने भारत की अर्थव्यवस्था नष्ट कर दी।
- उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 2-3 बड़े घोटालों का खुलासा बाकी है।
 
ये भी पढ़ें
सनसनीखेज खुलासा, मुजफ्फरपुर शेल्टर होम की 11 लड़कियों की हत्या, श्मशान से मिली हड्डियों की पोटली