पिघली आइसक्रीम देख भड़कीं TMC सांसद महुआ मोइत्रा, स्विगी ने मांगी माफी
तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा ने स्विगी से मंगाई 1220 रुपए की आइसक्रीम, डिलीवरी बॉय ने जब महुआ को आइसक्रीम दी तो वह पिघल चुकी थी।
Mahua Moitra news in hindi : तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ऑनलाइन खाद्यसामग्री सेवा प्रदाता कंपनी स्विगी पर ऑनलाइन ऑर्डर देकर आइसक्रीम मंगाई। डिलीवरी बॉय ने जब महुआ को आइसक्रीम दी तो वह पिघल चुकी थी। पिघली आइसक्रिम देख महुआ भड़क गईं। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी शिकायत की। इस मामले में स्विगी ने उनसे माफी भी मांगी।
मोइत्रा ने गुरुवार देर रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर स्विगी को टैग करते हुए पोस्ट कर कहा, 'माफ करना स्विगी, आपको अपनी सेवा सुधारनी होगी। मैंने महंगी आइसक्रीम माइनस थर्टी मिनी स्टिक मंगवाई थी और वह खराब हालत में मेरे पास पहुंची जो कि खाने लायक बिल्कुल नहीं थी, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। जल्द से जल्द रकम वापसी या दूसरी आइसक्रीम मिलने की उम्मीद है।'
स्विगी ने तृणमूल सांसद को जवाब देते हुए कहा कि वे इस मुद्दे पर उनकी मदद करेंगे। स्विगी ने मोइत्रा की पोस्ट के जवाब में कहा कि यह जानकर खेद है कि आपको यह समस्या आई। कृपया अपना ऑर्डर नंबर साझा कीजिए। हम मदद करेंगे।
इसके बाद महुआ अपने ऑर्डर नंबर का स्क्रीनशॉट शेयर करती है। इसमें उन्होंने 10 आयटम्स के लिए 1220 रुपए का भुगतान किया है।
मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक यूजर ने लिखा- अरे मैडम आप लोग भी स्विगी और जोमौटो से ऑर्डर करते हो? एक अन्य यूजर ने कहा कि यह निराशाजनक है स्विगी।
edited by : Nrapendra Gupta