मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Loot in Petrol Pump, Hardoi, Uttar Pradesh, Badmash
Written By
Last Modified: गुरुवार, 28 जून 2018 (11:25 IST)

हरदोई में बदमाशों ने की पेट्रोल पंप में लूटपाट, दो ग्राहकों को मारी गोली

Loot in Petrol Pump
हरदोई। उत्तर प्रदेश में हरदोई के देहात कोतवाली क्षेत्र में हथियार बंद बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर धावा बोल दिया और कर्मचारियों को बंधक बनाकर हजारों रुपए की नकदी लूट ली तथा विरोध करने पर दो ग्राहकों को गोली मार दी।


पुलिस उपाधीक्षक राना विजय सिंह ने गुरुवार को बताया कि बुधवार रात करीब नौ बजे कोतवाली देहात इलाके में हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर स्थित आईटीसी चौपाल सागर के पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकल सवार दो लुटेरों ने धावा बोलकर कर्मचारियों को बंधक बना लिया।

उन्होंने तमंचों के बल वहां रखा हजारों रुपया लूट लिया। तमंचा लहराते हुए फरार होते समय पेट्रोल पंप पर मौजूद कुछ ग्राहकों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने फायरिंग कर दी, इस घटना में गोली लगने से रमेश कुमार और शिवप्रताप घायल हो गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
दुनियाभर के संघर्षों में 10000 बच्‍चों की मौत, संयुक्‍त राष्‍ट्र की रिपोर्ट में खुलासा