सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Leopard attack, leopard attacked child
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2017 (23:59 IST)

तेंदुए से भिड़ी मां, बचाई बेटे की जिंदगी...

तेंदुए से भिड़ी मां, बचाई बेटे की जिंदगी... - Leopard attack, leopard attacked child
मुंबई। यहां के जंगली इलाके आरे कॉलोनी में एक ऐसी घटना सामने आई, उसे जिसने भी देखा या सुना वह सिहर उठा। दरअसल, मामला यह है कि यहां देर रात एक तेंदुआ आ गया और इस तेंदुए ने 3 साल के एक बच्चे को अपने मुंह में उठा लिया था, लेकिन बच्‍चे की मां ने अपना हौसला नहीं खोया और दिलेरी दिखाते हुए तेंदुए से भिड़कर अपने मासूम को उसके मुंह से बचा लिया
 
खबरों के मुताबिक, बच्‍चे प्रणय की मां प्रमिला अपने घर के पीछे शौचालय में जा रही थी, तभी प्रणय भी उनके पीछे जाने लगा। बच्चे को अकेला देख तेंदुए ने उस पर हमला किया और प्रणय के गले पर हमला कर दबोचने की कोशिश की। 
 
जब मां को इसकी भनक लगी तो उसने अपने बच्चे को छुड़वाने की कोशिश की और चिल्लाना शुरू कर दिया। मां के चिल्‍लाने की आवाज सुन वहां लोगों को आता देख तेंदुआ वहां से भाग निकला और इस तरह मां ने अपनी बहादुरी से अपने बच्चे को मौत के मुंह में जाने से बचा। 
 
इस घटना से लोगों में डर का माहौल है और वहां रहने वाली महिलाएं अपने बच्चों को लेकर काफी असुरक्षित महसूस कर रही हैं। वैसे यहां तेंदुए के आने का ये कोई पहला मामला नहीं है, बल्कि करीब 35 सालों में ऐसी 500 से ज्यादा घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन इन्हें रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है।
ये भी पढ़ें
'केप्टन' नहीं चाहते सिद्धू कपिल के 'कॉमेडी शो' में दिखाई दें!