• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. leader son beats young man
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : मंगलवार, 6 सितम्बर 2016 (16:55 IST)

नेतापुत्र की हरकत, युवकों को बेरहमी से पीटा (वीडियो)

Chhatisgarh news in hindi
राजनीतिक ताकत के मद में आदमी कितना बौरा जाता है, इसका उदाहरण हाल ही में छत्तीसगढ़ में देखने को मिला जब पूर्व विधायक के बेटे ने अपने साथियों के साथ दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। हालांकि यह वीडियो अगस्त का बताया जा रहा है। 
 
मंतूराम पवार का पुत्र नन्नू पवार अपने दोस्तों के साथ स्कार्पियो गाडी में कांकेर जिले के पखांजुर इलाके में घूम रहा था, जहां उसका सड़क पर साइड देने को लेकर दो युवकों से विवाद हो गया। इस मामूली सी बात पर पवार पुत्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी।
 
 
दोनों युवक हाथ-पैर जोड़कर माफी मांगते रहे, लेकिन नेताजी के बेटे और उसके साथी युवकों के अधमरा होने तक उन पर लात-घूंसे बरसाते रहे।  बाद में कुछ लोगों के बीच-बचाव करने पर दोनों युवकों की जान बच सकी। (वीडियो में नीली शर्ट में युवक की कॉलर पकड़े हुए दिख रहा शख्स नन्नू पवार है)