भरी कोर्ट में वकील ने जज की ओर फेंका जूता, मचा हड़कंप, पुलिस ने दर्ज की FIR  
					
					
                                       
                  
				  
                  				  आगर-मालवा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। मीडिया खबरों के मुताबिक आगर मालवा कोर्ट में एक मामले की सुनवाई चल रही थी। उस समय वकील नितिन अटल एडीजे प्रदीप दुबे के सामने बहस कर रहा था।
				  																	
									  पता चला कि नितिन अटल ने फर्जी वकालतनामा पेश किया है। जब नितिन को इस बात का पता चला कि उसकी हरकत पकड़ ली गई है तो उसने वकालतनामा वापस छीनने की कोशिश की।
				  उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने जज से अभद्रता की और धमकी दी। उसने जस्टिस की ओर जूता फेंक कर मारा। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी नितिन अटल की तलाशी शुरू कर दी है।