गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Lalu Prasad appears before special CBI court
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 नवंबर 2021 (23:12 IST)

RJD सुप्रीमो लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, बांका कोषागार से जुड़ा मामला

RJD सुप्रीमो लालू यादव CBI कोर्ट में हुए पेश, बांका कोषागार से जुड़ा मामला - Lalu Prasad appears before special CBI court
पटना। चारा घोटाले के एक मामले में आरोपित बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद समेत चार आरोपित मंगलवार को सीबीआई के स्पेशल जज प्रजेश कुमार की अदालत में उपस्थित हुए।
 
लालू प्रसाद करोड़ों रुपए के चारा घोटाले से संबंधित बांका कोषागार से जुड़े एक मामले में पटना स्थित सीबीआई की अदालत में मंगलवार को पेश हुए।
 
सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रजेश कुमार ने मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 30 नवंबर तय की। उन्होंने पिछले हफ्ते बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को व्यक्तिगत रूप से पेश होने का आदेश दिया था।
 
लालू के वकील सुधीर कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मामले में चश्मदीदों की गवाही के लिए अदालत द्वारा अगली तारीख 30 नवंबर निर्धारित की गयी है।
 
सिन्हा ने कहा कि अदालत का जब भी आदेश होगा, लालू निश्चित ही प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित होंगे। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुल 200 लोगों की गवाही होनी है।
 
लालू को यहां बांका जिले के कोषागार से करीब एक करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में तलब किया गया था। उन्हें झारखंड के कई अन्य जिलों (जो 1990 के दशक के दौरान अविभाजित बिहार का ही हिस्सा थे) से संबंधित ऐसे ही मामलों में पहले ही दोषी ठहराया जा चुका है। लालू फिलहाल जमानत पर बाहर हैं। वह कई बीमारियों से पीड़ित हैं और उनका दिल्ली में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें
राकेश टिकैत की चेतावनी के बाद चीनी मिलों के सत्र की शुरुआत कलेक्टर करेंगे