रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. killing of the Trinamool legislator
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 फ़रवरी 2019 (23:57 IST)

तृणमूल विधायक की गोली मारकर हत्या, बीजेपी पर लगाया आरोप

Satyajit Biswas
कुशनगर। पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के विधायक की कुछ अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। विधायक का नाम सत्यजीत बिस्वास है। घटना नादिया जिले की है। हत्या के बाद तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट करके बीजेपी को जिम्मेदार बताया है।
 
पुलिस के अनुसार यह वारदात तब हुई, जब बिस्वास हंसखाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत फूलबारी में सरस्वती पूजा कार्यक्रम में थे। पुलिस ने बताया कि कृशनगर विधानसभा से विधायक बिस्वास को तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
 
तृणमूल कांग्रेस ने विधायक सत्यजीत बिस्वास की हत्या का आरोप बीजेपी पर लगाया है। टीएमसी ने कहा है कि जिन्होंने उन्हें मारा है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। इस चौंकाने वाली मौत के लिए बीजेपी जिम्मेदार है। कुछ गद्दार हैं जिन्होंने उन्हें मार दिया है।
ये भी पढ़ें
बलात्कार मामला : जलंधर डिकोसे ने ननों को भरोसा दिलाया कि उन्हें दूसरी जगह नहीं भेजा जाएगा