गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Nuns will not be transferred
Written By
Last Updated : रविवार, 10 फ़रवरी 2019 (16:55 IST)

बलात्कार मामला : जलंधर डिकोसे ने ननों को भरोसा दिलाया कि उन्हें दूसरी जगह नहीं भेजा जाएगा

Nun। बलात्कार मामला : जलंधर डिकोसे ने ननों को भरोसा दिलाया कि उन्हें दूसरी जगह नहीं भेजा जाएगा - Nuns will not be transferred
कोट्टायम। बलात्कार आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली ननों को उनके कॉन्वेंट से बाहर जाने को कहे जाने के कुछ दिनों बाद रोमन कैथोलिक चर्च के जलंधर डिकोसे ने उन्हें भरोसा दिलाया कि जब तक अदालती मामले में उनकी जरूरत है, उन्हें निष्कासित करने का कदम नहीं उठाया जाएगा।
 
प्रदर्शन में शामिल रही एक नन ने शनिवार को बताया कि इस सिलसिले में एक ई-मेल 5 ननों को भेजा गया है। वे पीड़िता नन के साथ रह रही हैं। उन्होंने बताया कि जलंधर डिकोसे के मौजूदा प्रशासक बिशप एंजेलो ने यह ई-मेल भेजा है। (भाषा)