मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kerala Nun rape case Bishop Franco Mulkkal
Written By
Last Updated : शनिवार, 15 सितम्बर 2018 (16:18 IST)

केरल नन बलात्कार मामला वेटिकन पहुंचा, बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने छोड़ा पद

केरल नन बलात्कार मामला वेटिकन पहुंचा, बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने छोड़ा पद - Kerala Nun rape case Bishop Franco Mulkkal
जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ केरल नन बलात्कार का मामला वेटिकन के नोटिस में लाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत के चर्च प्रतिनिधि इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए वेटिकन गए हैं। आने वाले दिनों में वेटिकन इस पूरे मामले में हस्तक्षेप कर सकता है। केरल की एक नन ने जालंधर के रहने वाले एक बिशप पर बलात्कार का आरोप लगाया था। इसके बाद से ही पूरे मामले पर बवाल मचा हुआ है। देशभर में कई संगठन पीड़ित नन के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
नन ने भारत में वेटिकन के प्रतिनिधि को पत्र लिखकर आरोप लगाया था कि मामले को दबाने के लिए पादरी 'राजनीतिक और धनबल' का उपयोग कर रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि दुष्कर्म के मामले में जांच का सामना कर रहे बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने जालंधर डायोसीस की प्रशासनिक जिम्मेदारी छोड़ दी है। मुलक्कल ने यह भी घोषणा की कि उनकी अनुपस्थिति में मैथ्यू कोक्कणम प्रांत के बिशप होंगे। 
 
समर्थन के लिए दे रहे हैं धन का प्रलोभन : नन ने वैटिकन के अपोस्टोलिक नुनसिओ (राजनयिक मिशन) गिआम्बैटिस्टा डिक्यूट्रो को लिखे पत्र में आरोप लगाया कि बिशप और उनके सहयोगी अपने पक्ष में समर्थन जुटाने के लिए लोगों को संपत्ति तथा अन्य प्रकार के धन का प्रलोभन दे रहे हैं।
 
बिशप फ्रैंकों को गिरफ्तारी पर मिली राहत : इससे पहले बिशप फ्रैंको मुलक्कल को केरल हाईकोर्ट से राहत मिली। अदालत ने कहा कि फिलहाल फ्रैंको की गिरफ्तारी मुद्दा नहीं है। इस मामले में हो रही जांच पर संतुष्टि जताते हुए अदालत ने कहा कि चूंकि यह एक पुराना मामला है, इसलिए जांच में समय लगेगा और आरोपी को जेल में डालने से बड़ा मुद्दा उसे दी जाने वाली अंतिम सजा है। अगली सुनवाई 24 सितंबर को होना है। बिशप फ्रैंको मुलक्कल को 19 सितंबर को जांच टीम के समक्ष पेश होने का नोटिस दिया गया है।
 
मिशनरीज ऑफ जीसस ने किया बिशप का बचाव : मिशनरीज ऑफ जीसस ने बिशप फ्रैंको मुलक्कल का बचाव किया है। संस्था की तरफ से बयान दिया गया है कि हर रेप पीड़िता के लिए दोषी से घटना के बाद मिलना मरने के समान होता है, ऐसे में जिस रेप की बात हो रही है, उसके बाद भी वह (नन) बिशप के साथ 20 बार यात्रा पर क्यों गईं?
 
बिशप पर लगाया बलात्कार का आरोप : नन से रेप का मामला इसी वर्ष जून में उस वक्त सामने आया जब 47 वर्षीय कैथोलिक नन कोट्टायम के एसपी के पास पहुंची। उसने आरोप लगाया कि आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल ने पिछले दो साल में उसके साथ कई बार बलात्कार किया है। नन ने आरोप लगाया कि जालंधर के रहने वाले एक बिशप ने 2014 से 2016 तक 13 बार उसके साथ बलात्कार किया। जब भी वे केरल आते थे, उनका रेप करते थे।