सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kejriwal massage to Kumar Vishwas on Rajyasabha seat
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 30 दिसंबर 2017 (10:38 IST)

कुमार विश्वास को केजरीवाल का संदेश, पद और टिकट के लालची पार्टी छोड़ें

कुमार विश्वास को केजरीवाल का संदेश, पद और टिकट के लालची पार्टी छोड़ें - Kejriwal massage to Kumar Vishwas on Rajyasabha seat
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में राज्यसभा सीट को लेकर मचा बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मामले में कुमार विश्वास और अरविंद केजरीवाल में ठन गई है। केजरीवाल ने कुमार विश्वास के राज्यसभा के पद की दावेदारी को नकार दिया है। 
 
आप समर्थक निहार नथानी ने अरविंद केजरीवाल का पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसमें वे कह रहे हैं कि जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़कर चले जाएं। वो गलत पार्टी में आ गए हैं। अरविंद केजरीवाल ने भी इस वीडियो को री-ट्वीट किया है। इसे कुमार विश्वास के लिए संदेश के तौर पर समझा जा रहा है।
 
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को कुमार समर्थकों ने पार्टी दफ्तर पर डेरा डालकर अपने नेता को राज्यसभा भेजने की मांग की थी। 
ये भी पढ़ें
'बर्फ जमी नदी' के अंदर से महिला को बचाया