गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. kaushambi fire broke out in ajmer express train
Written By
Last Modified: मंगलवार, 6 जून 2023 (19:47 IST)

बालासोर के बाद एक और ट्रेन हादसा, अजमेर एक्सप्रेस में लगी आग, यात्रियों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान

kaushambi fire broke out in 12987 sealdah to ajmer express train stir among the passengers  अजमेर एक्सप्रेस
कौशांबी। उत्तरप्रदेश में कौशांबी जिले के कोखराज क्षेत्र में मंगलवार को सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस की जनरल बोगी में आग लगने से हड़कंप मच गया।आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सियालदाह से अजमेर जा रही 12987 सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस में भरवारी स्टेशन के ठीक आगे स्टार्टर सिग्नल पर यात्रियों ने जनरल कोच के बाहर हल्के धुएं की सूचना दी। इस सूचना पर ट्रेन को रोक दिया गया।

स्टेशन पर उपस्थित रेलवे स्टाफ ने आग पर जल्द ही काबू पा लिया और गाड़ी दोपहर 2  बजे गंतव्य के लिए रवाना हो गई।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार सियालदह ट्रेन सियालदह से अजमेर जा रही थी। जैसे ही भरवारी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन पहुंची कि विद्युत शॉर्ट सर्किट से जनरल बोगी में आग लग गई।

आग लगने की सूचना मिलते ही यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। चेन पुलिंग हुई और ट्रेन क्रॉसिंग के पास रोक दी गई। ट्रेन रुकते ही यात्री खिड़की दरवाजा सबसे कूदकर भागने लगे सूचना मिलते ही पुलिस और रेलकर्मी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए। पुलिस इंस्पेक्टर विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि इस हादसे में कोई यात्री प्रभावित नहीं हुआ है। (file photo)
ये भी पढ़ें
Balasore Train Accident : बालासोर ट्रेन हादसे में मृतकों का अंतिम आंकड़ा जारी, 288 लोगों की मौत की पुष्टि