शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. karnataka industrialist shrinivas gupta celebrated house warming function with wifes silicon wax statue
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अगस्त 2020 (16:41 IST)

'सपनों के घर' में हुआ गृहप्रवेश तो आ गई मृत पत्नी ! उड़े लोगों के होश

'सपनों के घर' में हुआ गृहप्रवेश तो आ गई मृत पत्नी ! उड़े लोगों के होश - karnataka industrialist shrinivas gupta celebrated house warming function with wifes silicon wax statue
कोप्पल। कर्नाटक के कोप्पल शहर में एक व्यवसायी ने जब अपने नए घर में गृहप्रवेश किया तो उनके साथ मरी हुई पत्नी भी नजर आई। इसे देखकर लोगों के होश उड़ गए।

कर्नाटक जाने-माने व्यवसायी श्रीनिवास मूर्ति ने अपने नए आशियाने में गृहप्रवेश किया। इस दौरान उनकी 3 साल पहले मरी पत्नी भी दिखाई दी। इसे देखकर लोग हैरान हो गए, क्योंकि उसकी तो 3 साल पहले ही सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी।

दरअसल, श्रीनिवास मूर्ति ने अपनी पत्नी माधवी का सिलिकॉन वैक्स स्टैच्यू बनवाया था। श्रीनिवास मूर्ति की पत्नी माधवी की  2017 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसी घर में अपनी पत्नी की सिलिकॉन स्टैच्यू के साथ गृहप्रवेश किया है, क्योंकि यह उनकी पत्नी के सपनों का घर था।

इसका डिजाइन उनकी पत्नी ने ही बनवाया था। घर बनवाते समय हर काम उन्होंने बड़ी बारीकी से देखा, लेकिन घर तैयार होने से पहले दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। तब श्रीनिवास और उनकी दोनों बेटियों ने शिल्पकाल से यह स्टैच्यू तैयार करवाया।

श्रीनिवास मूर्ति की पत्नी माधवी का यह स्टैच्यू सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। तस्वीरों में देखकर यह अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि वह एक स्टैच्यू है। मूर्ति को आर्किटेक्ट रंगनान्नवर की मदद से बनवाया गया है। माधवी की वैक्स स्टैच्यू साउथ इंडियन लुक में बनाई गई है।

सोशल मीडिया सामने आई तस्वीरों में श्रीनिवास और उनके घर के बाकी सदस्य माधवी की इस स्टैच्यू के साथ नजर आ रहे हैं। पत्नी का स्टैच्यू गृहप्रवेश के दौरान लगवाने के मामले पर श्रीनिवास गुप्ता ने कहा कि पत्नी को फिर से घर में रखना काफी सुखद एहसास है। यह उनका सपनों का घर था। इस स्टैच्यू को बनाने के लिए आर्टिस्ट ने सालभर का समय लिया था। (Photo courtesy: Social Media)
ये भी पढ़ें
Independence Day | संन्यासियों का विद्रोह, जिन्होंने दिया था 'वंदे मातरम्...' का नारा