रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Karnataka Chief Minister BS Yeddyurappa returned home defeating Corona
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 अगस्त 2020 (20:51 IST)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा Corona को मात देकर घर लौटे

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा Corona को मात देकर घर लौटे - Karnataka Chief Minister BS Yeddyurappa returned home defeating Corona
बेंगलुरु। कोरोनावायरस (Covid-19) से संक्रमित कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा (BS Yeddyurappa) पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें 9 दिनों के बाद सोमवार को यहां एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। राज्य सरकार ने एक बयान में यह जानकारी दी।
 
येदियुरप्पा (77) को 2 अगस्त को मणिपाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, ‘कोविड-19 से पूरी तरह से उबरने के बाद मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को मणिपाल अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।' बाद में मुख्यमंत्री ने इस संबंध में खुद ट्वीट किया।
 
उन्होंने कहा, ‘प्रार्थना और कामना के लिए आप सबका धन्यवाद। मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और मैं स्वयं पृथकवास में रहूंगा। आपके समर्थन और स्नेह के लिए आपका आभारी हूं। मैं शीघ्र अपनी रोजाना की जिंदगी पर लौटना चाहता हूं।’
 
सूचना विभाग द्वारा जारी तस्वीरों में डॉक्टरों की एक टीम उन्हें गुलदस्ता देते हुए दिख रही है। अधिकारियों ने कहा था कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान मुख्यमंत्री फाइलों पर हस्ताक्षर और समीक्षा बैठक जैसे कार्य कर रहे थे।
येदियुरप्पा ने दो अगस्त को ट्वीट किया था कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और डॉक्टरों की सिफारिश पर एहतियातन अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, हालांकि वह ठीक हैं। येदियुरप्पा कर्नाटक के चौथे ऐसे मंत्री हैं, जो कोरोनावायरस से संक्रमित हुए थे।
 
उल्लेखनीय है कि 3 अगस्त को  येदियुरप्पा की एक बेटी भी कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें भी उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनके पिता का इलाज चल रहा था।
 
मुख्यमंत्री के छोटे बेटे बी वाई विजयेंद्र ने कहा था कि उन्हें 3 अगस्त से एहतियात के तौर पर 7 दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहने को कहा गया।

तब विजयेंद्र ने ट्वीट किया था कि 'संदेशों एवं प्रार्थनाओं के लिए सभी का शुक्रिया। मेरे पिता ठीक हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं जिनका कहना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। एहतियात के तौर पर, मैं अगले 7 दिन के लिए घर में पृथक-वास में रहूंगा।'