• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kanpur countryside SP, charge of SP
Written By
Last Modified: गुरुवार, 20 अक्टूबर 2016 (18:28 IST)

नए एसपी सरकारी बस से पहुंचे चार्ज लेने

नए एसपी सरकारी बस से पहुंचे चार्ज लेने - Kanpur countryside SP, charge of SP
कानपुर। पड़ोसी जिले कानपुर देहात के नए एसपी और आईपीएस ऑफिसर प्रभाकर चौधरी की सादगी पर कौन न फिदा हो जाए। जहां एक ओर नए एसपी जिले का चार्ज लेने सरकारी प्राइवेट गाड़ियों के काफिले से पहुंचते हैं, वहीं प्रभाकर कानपुर देहात के एसपी का चार्ज लेने लखनऊ से रोडवेज की सरकारी बस से पहुंचे।
 
इस बारे में चौधरी ने कहा, इसमें कौनसी नई बात है जब मैं सरकारी ड्यूटी पर नहीं  होता हूं तो मैं सरकारी बस से ही यात्रा करता हूं लेकिन जब क्षेत्र में दौरा करने जाता हूं तो मैं सरकारी वाहन का प्रयोग करता हूं, आखिर क्यों मैं अपनी पर्सनल यात्रा के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल करू।
 
प्रभाकर चौधरी वर्ष 2010 बैच के आईपीएस हैं। वे एसपी बलिया के पद पर तैनात थे, पांच दिन पहले उनका तबादला कानपुर देहात जिले के एसपी पद पर हुआ। इससे पहले वे कानपुर शहर के एसपी सिटी भी रह चुके हैं। सादगी पसंद और मृदुभाषी चौधरी व्यवहार में जहां बहुत ही कोमल हैं, वहीं अपराधियों और बदमाशों के खिलाफ बहुत ही सख्त।
 
चौधरी ने गुरुवार को बताया कि बलिया से ट्रांसफर के बाद वे अपने घर लखनऊ गए। तीन दिन वहां गुजारने के बाद वे बुधवार को लखनऊ बस स्टेशन से रोडवेज बस पकड़कर कानपुर देहात के माती एसपी कार्यालय पहुंचे और कार्यभार संभाला।
 
कानपुर देहात के पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को जब चौधरी एसपी कार्यालय एक बैग के साथ पहुंचे तो वहां लोग उन्हें पहचान नहीं पाएं। जब उन्होंने खुद को जिले का नया कप्तान बताया तो एसपी ऑफिस में हड़कंप मच गया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मुख्यमंत्री के इंतजार में शहीद के परिवार ने छोड़ा खाना-पीना