• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. kanjhawala like hit and run case in gurugram a car dragged bike 3 km
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2023 (09:36 IST)

गुरुग्राम में कंझावला जैसा कांड, कार से बाइक को 3 किमी तक घसीटा, वायरल हुआ वीडियो

gurugram
गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में भी दिल्ली के कंझावला जैसा कांड हो गया। एक तेज रफ्तार कार बाइक को 3 किमी घसीटकर ले गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में गुरुग्राम में एक व्यक्ति अपनी होंडा सिटी कार द्वारा मोटरसाइकिल को घसीटते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
 
पुलिस ने बताया कि कार चालक ने पहले सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और जब दोपहिया वाहन कार के नीचे फंस गया, तो तेज रफ्तार कार उसे कई किलोमीटर तक घसीटती रही।
 
घटना रात करीब साढ़े ग्यारह बजे उस समय हुई जब वह बाइक सवार काम करके घर लौट रहा था। सड़क किनारे खड़ी अपनी मोटरसाइकिल के पास खड़े होने के कारण वह बाल-बाल बच गए, लेकिन कार ने उनके दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी।
 
पुलिस ने बताया कि कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया और शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 1 जनवरी को एक कार चालक एक स्कूटी को सुल्तानपुरी से कंझावला तक घसीट कर ले गया था। इसमें स्कूटर सवार लड़की की दर्दनाक मौत हो गई थी। स्कूटी पर लड़की के साथ उसकी एक दोस्त भी सवार थी, जो हादसे में बच गई थी। (एजेंसियां)