शुक्रवार, 5 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Journalist Soumya Vishwanathan's mother said that we demand life imprisonment for the culprits
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 18 अक्टूबर 2023 (19:20 IST)

Soumya Murder Case : पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की मां ने की दोषियों को उम्रकैद की मांग

Soumya Murder Case : पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की मां ने की दोषियों को उम्रकैद की मांग - Journalist Soumya Vishwanathan's mother said that we demand life imprisonment for the culprits
Journalist Soumya Vishwanathan murder case : पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की मां माधवी विश्वनाथन ने बुधवार को उनकी बेटी की हत्या के जुर्म में दोषी ठहराए गए सभी 4 लोगों के लिए आजीवन कारावास की मांग करते हुए कहा कि उन्हें वही भुगतना चाहिए जो उनके परिवार को भुगतना पड़ा।
 
सौम्या विश्वनाथन की 30 सितंबर, 2008 को गोली मारकर तब हत्या कर दी गई जब वह तड़के करीब 3:30 बजे काम के बाद कार से घर लौट रही थीं। पुलिस ने दावा किया था कि हत्या के पीछे का मकसद लूटपाट था। अदालत ने रवि कपूर, अमित शुक्ला, बलजीत और अजय कुमार को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के प्रावधानों के तहत भी दोषी ठहराया।
 
पांचवें आरोपी अजय सेठी को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 411 (बेईमानी से चोरी की संपत्ति प्राप्त करना) और मकोका प्रावधानों के तहत संगठित अपराध को अंजाम देने, सहायता करने या जानबूझकर इसे बढ़ावा देने और संगठित अपराध की आय प्राप्त करने की साजिश रचने के लिए दोषी ठहराया गया।
 
माधवी ने कहा, हमने अपनी बेटी को खो दिया। हम दोषियों के लिए आजीवन कारावास की मांग करते हैं, उन्हें वही भुगतना चाहिए जो हमने सहा। अदालत ने सजा सुनाने के लिए 26 अक्टूबर की तारीख तय की है। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश रवींद्र कुमार पांडे ने कहा कि अभियोजन पक्ष ने आरोपियों के खिलाफ आरोपों को बिना किसी संदेह के साबित कर दिया है।(भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
US Action : हमास पर अमेरिका का बड़ा एक्शन, 10 सदस्यों पर लगाया प्रतिबंध