मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Jharkhand Fire : 10 Women, Three Children Among 14 Dead After Massive Blaze Breaks Out in Dhanbad Apartment
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (00:38 IST)

Jharkhand : धनबाद में इमारत में भीषण आग लगने के 3 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

Jharkhand : धनबाद में इमारत में भीषण आग लगने के 3 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल - Jharkhand Fire : 10 Women, Three Children Among 14 Dead After Massive Blaze Breaks Out in Dhanbad Apartment
धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले में शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार शाम लगी भीषण आग में 10 महिलाओं और 3 बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई तथा 12 से अधिक लोग घायल हो गए। रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद में जोड़ाफाटक इलाके के आशीर्वाद टावर में शाम 6 बजे आग लगी।
 
झारखंड के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने बताया कि आशीर्वाद अपार्टमेंट के एक फ्लैट में विवाह का कार्यक्रम चल रहा था और आशंका है कि इसी दौरान अपार्टमेंट के एक अन्य फ्लैट में दीपक से लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और यह आग अन्य फ्लैट में भी फैल गई, जिससे तीन बच्चों एवं 10 महिलाओं समेत 14 लोगों की मौत हो गई।
 
उन्होंने बताया कि इस घटना में 12 से अधिक लोग घायल हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस बीच राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्रवाई) संजय आनंदराव लाठकर ने बताया कि रात्रि लगभग 9 बजे तक अग्निशमन दल ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन राहत एवं बचाव कार्य खबर लिखे जाने तक जारी था। 
 
उन्होंने बताया कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि आग लगने के सटीक कारण का जांच के बाद ही पता लग सकेगा।
 
इस बीच प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जिस अपार्टमेंट में आग लगी है, उसमें रहने वाले सुबोध श्रीवास्तव की बेटी की शादी थी और विवाह समारोह में भाग लेने के लिए बाहर से भी लोग आए थे।
 
उन्होंने कहा कि इसी दौरान निचले तल पर रहने वाले पंकज अग्रवाल के घर जलता दीपक कालीन पर गिर गया और आग अन्य मंजिलों में भी फैल गई। आशीर्वाद अपार्टमेंट आवासीय के साथ-साथ व्यावसायिक केंद्र भी है और इसमें बड़ी संख्या में फ्लैट हैं।
 
इस अपार्टमेंट से ही कुछ दूर स्थित हाजरा अस्पताल में शनिवार को हुए अग्निकांड में चिकित्सक दंपति समेत समेत 5 लोगों की मौत हो गई थी।