सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. fire in dhanbad nursing home
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 जनवरी 2023 (10:33 IST)

धनबाद के नर्सिंग होम में आग, 2 डॉक्टरों समेत 5 लोगों की मौत

धनबाद के नर्सिंग होम में आग, 2 डॉक्टरों समेत 5 लोगों की मौत - fire in dhanbad nursing home
धनबाद। झारखंड के धनबाद में शुक्रवार देर रात एक निजी नर्सिंग होम में आग लगने से 2 डॉक्टरों समेत कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों में चिकित्सा प्रतिष्ठान के मालिक डॉक्टर विकास हाजरा, उनकी पत्नी डॉक्टर प्रेमा हाजरा, मालिक का भतीजा सोहन खमारी और घरेलू सहायिका तारादेवी शामिल हैं।
 
अधिकारी के मुताबिक रांची से करीब 170 किलोमीटर दूर धनबाद के बैंक मोड़ इलाके में स्थित नर्सिंग होम के स्टोर रूम में देर रात करीब 2 बजे आग लग गई। धनबाद के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) प्रेम कुमार तिवारी ने बताया कि स्टोर रूम में आग लगने के बाद दम घुटने से नर्सिंग होम के मालिक और उनकी पत्नी सहित कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई। 1 व्यक्ति घायल भी हुआ है।
 
आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। घटना के संबंध में आगे की जांच की जा रही है। तिवारी के मुताबिक 4 मृतकों की शिनाख्त की जा चुकी है जबकि 5वें की पहचान होना अभी बाकी है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या आप मांसाहारी शराब पी रहे हैं?