जनक पलटा सोलर कुकर्स इंटरनेशनल अवॉर्ड पाने वाली प्रथम भारतीय महिला
जिमी मगिलिगन सेंटर फॉर सस्टेनेबल डेवलेपमेंट की डायरेक्टर डॉ. जनक पलटा को सोलर कुकर्स इंटरनेशनल ऑडर ऑफ ऐक्सिलेंस सम्मान से नवाजा गया है। 1995 में सोलर कुकर्स इंटरनेशनल की स्थापना के बाद से अब तक डॉ. जनक पलटा इस अवार्ड को प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला हैं। यह सम्मान उन लोगों को दिया जाता है, जो सोलर ऊर्जा का प्रयोग खाना पकाने और पानी को शुद्ध करने जैसी महत्वपूर्ण जरूरतों पर लंबे समय से काम कर रहे हैं।
डॉ. जनक पलटा का इस क्षेत्र में योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने अपने पति, जिमी के साथ मिलकर इस क्षेत्र में कार्य शुरु किया था।
गांव की महिलाओं और आदिवासी लड़कियों को सोलर ऊर्जा व सोलर कुकर के संचालन का प्रशिक्षण देकर न केवल उन्हें धुएं व प्रदूषित प्राणवायु से बचाने का शुभ कार्य उन्होंने किया है बल्कि अब यह उनकी जीवन शैली बन गया है। उन्होंने स्वयं का सोलर किचन तैयार किया है और समय-समय पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसे लेकर अपनी आवाज बुलंद की है।
इसके अलावा उन्होंने सौ से भी अधिक भारतीय गांवों में सोलर कुकर पहुंचाए हैं। सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में डॉ. जनक पलटा काफी सक्रिय रही हैं और वे विभिन्न स्थानों पर होने वाली सोलर कुकर्स इंटरनेशनल कॉफ्रेंस की प्रेजेंटर भी रही हैं। उनके इस योगदान को लेकर ही उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अलंकरण से भी विभूषित किया गया है।
अपने गांव सनावदिया में रहकर उन्होंने विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों एवं समूहों के करीब 50 हजार से ज्यादा विद्यार्थियों को सोलर ऊर्जा व उसकी तकनीकों के साथ ही उससे प्राप्त किए जाने वाले सनातन विकास के लक्ष्य से अवगत कराया है।