रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. jaipur accident two storey building under construction collapsed rescue operation underway
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (23:19 IST)

जयपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग हुई धराशायी

जयपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंग हुई धराशायी - jaipur accident two storey building under construction collapsed rescue operation underway
राजस्थान में जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर जाने से कुछ वाहन मलबे में दबे होने की आशंका है। पुलिस के अनुसार हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।

दो मंजिला इमारत के नीचे जूस की दुकानें थीं। नगर निगम और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। बचाव अभियान जारी है। मीडिया खबरों के मुताबिक इसमें 4 लोग फंसे हुए हैं। 
 
थानाधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर गई। उन्होंने कहा कि मलबे को हटाने के लिये जेसीबी मशीन का प्रयोग किया जा रहा है और मलबे में दबे क्षतिग्रस्त वाहनों को निकाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि राहत और बचाव का काम जारी है। (प्रतीकात्मक चित्र)
ये भी पढ़ें
चीन की आक्रामकता के कारण अमेरिका के साथ सहयोग के लिए भारत तैयार, Book में दावा