• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. It raid on Allen group
Written By
Last Modified: जयपुर , गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017 (14:24 IST)

एलन समूह पर देशभर में 40 ठिकानों पर आयकर छापे

एलन समूह पर देशभर में 40 ठिकानों पर आयकर छापे - It raid on Allen group
जयपुर। राजस्थान सहित एलन कोचिंग समूह के देशभर में मौजूद 40 ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की। इनमें 27 ठिकाने अकेले राजस्थान के हैं। एलन समूह के देशभर के विभिन्न राज्यों में कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं।
 
एलन कोचिंग संस्थान के राजस्थान में जयपुर, कोटा, सीकर, जोधपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं। इनके अलावा देशभर में चंडीगढ़, लखनऊ, पटना, रांची, पूना आदि शहरों में यह कार्रवाई की जा रही है।
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े सात बजे शुरू हुई थी। कार्रवाई का मुख्य केंद्र कोटा स्थित तलवंडी में समूह के मालिकों के घर हैं। छापे की कार्रवाई के दौरान न किसी को घर के बाहर से आने दिया जा रहा है और न ही बाहर निकलने दिया जा रहा है। सभी केंद्रों पर इसी तरह का माहौल है। आयकर विभाग के 300 कर्मचारी-अधिकारी इस कार्रवाई को अंजाम दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें
कश्मीर राजमार्ग पर शक्तिशाली विस्फोटक बरामद, हादसा टला