• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. IT officer held
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (09:22 IST)

आयकर अधिकारी गिरफ्तार, 24 लाख के नए नोट जब्त

आयकर अधिकारी गिरफ्तार, 24 लाख के नए नोट जब्त - IT officer held
नई दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान में झालावाड़ के एक आयकर अधिकारी को एक लाख रुपए की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आयकर रिटर्न पर जुर्माने नहीं लगाने को लेकर एक व्यक्ति से यह रिश्वत ली जा रही थी।
सीबीआई प्रवक्ता ने शु्क्रवार को यहां बताया कि उनके आवास की तलाशी के दौरान एजेंसी को नए नोटों में 24 लाख रुपए भी मिले।
 
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि झालावाड़ के आयकर अधिकारी विनय कुमार मांगला को उस वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया जब वह एक व्यक्ति से घूस ले रहा था। सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने यहां बताया कि एक शिकायत के आधार पर झालावाड़ के आयकर अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
 
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने एक जाल बिछाया और आरोपी को उस वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया जब वह एक लाख रुपया घूस में ले रहा था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चुनाव आयोग ने पंजाब में तैयारियों का लिया जायजा