• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Punjab election
Written By
Last Updated : शनिवार, 31 दिसंबर 2016 (09:25 IST)

चुनाव आयोग ने पंजाब में तैयारियों का लिया जायजा

चुनाव आयोग ने पंजाब में तैयारियों का लिया जायजा - Punjab election
मोहाली। पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने शुक्रवार को राज्य का दौरा किया और चुनाव पूर्व तैयारियों की समीक्षा की।

सक्सेना ने पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए उनसे कहा कि वे बिना भय और पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करें ताकि भारतीय चुनाव आयोग के दिशानिर्देशों का अक्षरश: पालन किया जा सके जिससे निष्पक्ष चुनाव हो।
 
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी राज्य में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने का सबसे महत्वपूर्ण कार्य संभालेंगे। उन्होंने कहा कि राष्ट्र विरोधी तत्वों और संदिग्ध साख वाले व्यक्तियों की गतिविधियों पर चुनाव आयोग की लगातार नजर रहेगी। (भाषा) 
 
ये भी पढ़ें
बिहार के बक्सर में जेल की दीवार कूदकर फरार हुए 5 कैदी