मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Iqbal Kaskar, Dawood Ibrahim's brother
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 सितम्बर 2017 (14:05 IST)

दाऊद का भाई गिरफ्तारी के समय देख रहा था 'केबीसी'

दाऊद का भाई गिरफ्तारी के समय देख रहा था 'केबीसी' - Iqbal Kaskar, Dawood Ibrahim's brother
मुंबई। ठाणे पुलिस की टीम ने बीती रात जब नागपाड़ा में दाऊद इब्राहीम के भाई इकबाल कासकर के घर छापा मारा तो वह बिरयानी खा रहा था और टेलीविजन का मशहूर कार्यक्रम ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देख रहा था। अधिकारियों को देखकर कासकर ने सवाल किया, ‘मैंने क्या किया है?’ बहरहाल, पुलिस की टीम ने उसे बिरयानी खत्म करने दी और फिर जबरन वसूली के मामले में हिरासत में लिया।
 
एक अधिकारी ने बताया कि उस वक्त रात के करीब 9.15 बज रहे थे जब पुलिस के त्वरित कार्रवाई दल (क्यूआरटी) ने मध्य मुंबई के नागपाड़ा में जुबैर रोड पर स्थित हसीना पारकर (दाऊद की दिवंगत बहन) के आवास पर छापा मारा। 
 
अधिकारी ने कहा कि इकबाल कासकर बिरयानी खा रहा था और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ देख रहा था। वह अचानक पड़े छापे से हैरान हो गया और पुलिस से सवाल किया, मैंने क्या किया है। अधिकारियों के अनुसार पुलिस की टीम ने उसे अपना खाना खत्म करने का समय दिया और फिर उसे और तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया।
 
अधिकारी ने कहा कि कासकर को निजी वाहन में ले जाया गया। किसी को मामला समझ में आए उससे पहले ही वाहन इलाके से बाहर निकल गया। ठाणे तक के 30 से 34 किलोमीटर के सफर के दौरान इकबाल को पता चला कि उसे क्यों पकड़ा गया है। 
 
एनकांउटर स्पेशलिस्ट और जबरन वसूली निरोधक प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रदीप शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने सेंट्रल मुंबई के नागपाड़ा इलाके से कासकर को उसकी बहन हसीना के घर से बीती रात हिरासत में लिया था। (भाषा)