गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Instagram friend raped in hotel in Gurugram, sent obscene picture to mother
Written By
Last Modified: गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023 (12:28 IST)

'इंस्टाग्राम मित्र' ने किया होटल में दुष्कर्म, मां को भेजी अश्लील तस्वीर

Digital culture in rape
गुरुग्राम। हरियाणा में गुरुग्राम के एक होटल में 16 वर्षीय किशोरी से उसके ‘इंस्टाग्राम मित्र’ ने कथित रूप से बलात्कार किया है।
 
पुलिस ने बुधवार को बताया कि मामला तब सामने आया जब आरोपी ने 11वीं कक्षा की छात्रा की अश्लील तस्वीर उसकी मां को भेज दी और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी।
 
पीड़िता की शिकायत के मुताबिक, उनकी बेटी की पिछले साल इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति से दोस्ती हुई और दोस्ती के दौरान उसने कथित रूप से अश्लील वीडियो कॉल किए।
 
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उनकी बेटी को फोन कर गुरुग्राम के एक होटल में बुलाया और वहां उससे बलात्कार किया।
 
पुलिस के मुताबिक उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि आरोपी ने उनकी बेटी को पिछले हफ्ते दो और बार होटल में बुलाया और न आने पर उनकी बेटी के अश्लील वीडियो और तस्वीरें सार्वजनिक करने की धमकी दी।
 
महिला थाना (पश्चिम) की थानेदार पूनम सिंह ने कहा कि हमने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि वह भी छात्र है। (भाषा)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
पीएफआई के साथ संबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार पत्रकार सिद्दीकी कप्पन 28 महीने बाद जेल से रिहा