1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Fire breaks out at mill premises in Mumbai, one woman dead
Written By
पुनः संशोधित: बुधवार, 1 फ़रवरी 2023 (18:36 IST)

मुंबई में मिल परिसर में लगी आग, एक महिला की मौत

मुंबई। मुंबई की धारावी झुग्गी बस्ती में स्थित अशोक मिल परिसर में बुधवार को आग लग जाने से 62 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। मिल परिसर में स्थित चार-पांच कपड़ा इकाइयां आग से प्रभावित हुईं। 

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अशोक मिल परिसर में स्थित चार-पांच कपड़ा इकाइयां आग से प्रभावित हुईं। आग दोपहर में लगी थी। अधिकारी ने बताया कि आग बिजली के तार, बिजली के उपकरणों, मशीन और कपड़ा इकाइयों में वस्त्र तक सीमित रही।

उन्होंने बताया कि आग बुझाने के दौरान परिसर में स्थित 2 मंजिला इमारत के भूतल पर एक स्नानघर में एक महिला फंसी मिली, जिसे तुरंत सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए चार दमकल वाहन और तीन बड़े टैंकर मौके पर भेजे गए थे।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Budget 2023-24 : केंद्रीय बजट में डिजिटल एजेंडे पर दिया जोर