मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. IndiGo flight tyre bursts in Hubli during landing
Written By
Last Modified: मंगलवार, 15 जून 2021 (14:47 IST)

लैंडिंग के समय इंडिगो के विमान का पहिया फटा, यात्री सुरक्षित

IndiGo flight
हुबली। कर्नाटक के हुबली में हवाई अड्डे पर उतरते समय इंडिगो के विमान का एक टायर फट गया। बहरहाल, सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं।

इंडिगो एयरलाइन ने एक बयान में बताया, ‘इंडिगो एटीआर के कन्नूर से हुबली जाने वाले एक विमान का सोमवार को हुबली पहुंचने पर टायर फट गया। सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। हुबली में विमान के रख-रखान का काम किया जा रहा है।‘

हवाई अड्डे के एक अधिकारी के मुताबिक विमान ने सोमवार रात आठ बजकर तीन मिनट पर उतरने का प्रयास किया लेकिन विपरीत दिशा की तेज हवा के कारण यह हवाई अड्डा पर नहीं उतरा। इसके बाद आठ बजकर 35 मिनट पर यह विमान हवाई अड्डे पर उतरा।

अधिकारी ने कहा, ‘शायद मुश्किल लैंडिंग और विपरीत दिशा की तेज हवा के कारण विमान का टायर फट गया। सभी यात्री खुद ही विमान से उतरे और रात दो बजे रनवे को उड़ान के लिए तैयार कर लिया गया।‘ (भाषा)
ये भी पढ़ें
भारत बायोटेक का बड़ा बयान, लंबे समय तक 150 रुपए खुराक में नहीं दे पाएंगे कोवैक्सीन