मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Emergency landing of Indigo Indore-Chennai flight done at Indore airport, reports crack in the windshield
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021 (19:39 IST)

टला बड़ा हादसा, कांच में दरार आने से Indigo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

टला बड़ा हादसा, कांच में दरार आने से Indigo फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग - Emergency landing of Indigo Indore-Chennai flight done at Indore airport, reports crack in the windshield
इंदौर। कांच में दरार आने से इंडि‍गो फ्लाइट को आपात स्थिति में इंदौर वि‍मानतल पर लैंडिंग करवानी पड़ी। खबरों के अनुसार इंडिगो का वि‍मान चेन्‍नई जा रहा था तभी पता चला कि कांच में दरार है।
 
फ्लाइट को आपात स्‍थ‍िति में इंदौर विमानतल पर उतारने का फैसला कि‍या गया। इससे हादसा टल गया। किसी तरह के नुकसान की अभी जानकारी नहीं मिली है। 
यात्र‍ियों को चेन्‍नई भेजने के लिए अब दूसरे विमान का प्रबंध किया गया। खबरों के मुताबिक इंदौर से चेन्नई के लिए रवाना हुई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की गई।
 
फ्लाइट के सामने वाले कांच में अचानक आई दरार की वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करवाना पड़ी। फ्लाइट में 94 यात्री सवार थे।
ये भी पढ़ें
वसंत पंचमी पर प्रयागराज में 15 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी