मंगलवार, 16 दिसंबर 2025
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi spoke to US President Trump, know the issues discussed
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 12 दिसंबर 2025 (10:47 IST)

PM मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से की बात, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा

Modi_Trump
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की। पीएम मोदी ने एक्स को लेकर जानकारी दी। मीडिया खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं ने इंडिया-U.S. व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी में हुई प्रगति की समीक्षा की और सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग के लगातार मजबूत होने पर संतोष व्यक्त किया।
PM और राष्ट्रपति ट्रंप ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए साझा प्रयासों में रफ्तार बनाए रखने की अहमियत पर ज़ोर दिया। नेताओं ने जरूरी टेक्नोलॉजी, एनर्जी, डिफेंस और सिक्योरिटी और दूसरे ज़रूरी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर भी विचार साझा किए। नेताओं ने अलग-अलग क्षेत्रीय और वैश्विक विकास पर भी चर्चा की और साझा चुनौतियों से निपटने और आम हितों को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए। दोनों नेता आगे पर बातचीत जारी रहने प र सहमत हुए। Edited by : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
कौन बनेगा यूपी भाजपा अध्‍यक्ष, 14 दिसंबर को फैसला, दौड़ में इन दिग्गजों के नाम?