रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Emergency landing of Ethiopian Airlines aircraft at Mumbai Airport
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 नवंबर 2020 (00:12 IST)

इथियोपियाई एयरलाइंस विमान की मुंबई हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग

Ethiopian Airlines Aircraft
मुंबई। रियाद से बेंगलुरु जा रही इथियोपिया एयरलाइंस का एक मालवाहक विमान तकनीकी खामियों के कारण रविवार को यहां मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर आपातकालीन स्थिति में उतरा।
 
मुंबई हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल के 8 सदस्यों के साथ मालवाहक विमान ईटी-690 सुरक्षित रूप से उतर गया। अधिकारी ने बताया कि इथियोपियाई मालवाहक विमान में कुछ तकनीकी समस्या आ गई है।
 
विमान के इमरजेंसी लैंडिंग के सिग्नल के बाद ऐहतियात के तौर पर मुंबई अग्निशमन विभाग ने तीन फायर इंजन, एक रेस्क्यू वैन और अन्य जरूरी वाहनों को तैनात किया था। 
 
प्रवक्ता ने बताया कि चालक दल के 8 सदस्यों के साथ विमान रियाद से बेंगलुरु जा रहा था। अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट संख्या ईटी 690 के लिए फुल इमरजेंसी घोषित की गई थी। हाइड्रोलिक रिसाव के कारण फ्लाइट को मुंबई में सुरक्षित रूप से विमान बिना किसी नुकसान के सुरक्षित रूप से उतर गया।
 
अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि विमान में तकनीकी खराबी उड़ान भरने से पहले ही थी या फिर उड़ान के दौरान पैदा हुई। गनीमत यह रही कि सुरक्षित लैंडिंग से किसी को नुकसान नहीं पहुंचा।