• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Indigo
Written By
Last Updated :मुंबई। , सोमवार, 19 मार्च 2018 (11:06 IST)

इंडिगो के 2 और विमानों में गड़बड़ी, एक को उड़ान भरने से रोका

इंडिगो के 2 और विमानों में गड़बड़ी, एक को उड़ान भरने से रोका - Indigo
मुंबई। सस्ती विमान सेवा देने वाली कंपनी इंडिगो को अपने एक और ए-320 नियो विमान को उड़ान सेवा से रोकना पड़ा, क्योंकि दिल्ली हवाई अड्डे पर उसके इंजन ऑइल में धातु चिप्स पाई गई। इसके अलावा श्रीनगर हवाई अड्डे पर एक अन्य विमान में हाइड्रॉलिक रिसाव का भी पता चला।
 
 
ये दोनों घटनाएं 12 घंटे से भी कम समय में घटी हैं। नागर विमानन महानिदेशालय पहले ही कंपनी के 11 विमानों के उड़ान भरने पर रोक का आदेश दे चुका है। इन विमानों में प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) की एक खास श्रंखला वाले इंजन लगे हैं।
 
सूत्रों के अनुसार कंपनी के वीटी-आईटीएक्स पंजीकरण क्रमांक वाले एक और ए-320 नियो विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया। बेंगलुरु-नई दिल्ली की उड़ान पूरी करने के बाद इस विमान के इंजन ऑइल में धातु चिप्स की पहचान की गई जिसके बाद कंपनी को इसे उड़ान से रोकना पड़ा।
 
इसके कुछ घंटों बाद दिल्ली-श्रीनगर उड़ान के श्रीनगर पहुंचने पर इसके कमांडर ने विमान के 2 नंबर इंजन से हाइड्रॉलिक रिसाव के बारे में जानकारी दी। यह भी ए-320 नियो विमान ही है। एक बयान में कंपनी ने कहा कि दिल्ली-श्रीनगर की उड़ान वाले विमान को रखरखाव संबंधी जांच पूरी करने के बाद उड़ान की अनुमति दे दी गई।
 
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने 12 मार्च को प्रैट एंड व्हिटनी-1100 इंजन वाले 11 ए-320 विमानों को उड़ान भरने से रोकने का आदेश दिया था। इन इंजनों में उड़ान के दौरान बंद होने की शिकायत समय-समय पर मिली थी। इन 11 विमानों में 8 इंडिगो के हैं जबकि बाकी 3 गो एयर के थे। इंडिगो के ऐसे 3 ए-320 नियो विमानों को फरवरी में पहले ही खड़ा कर दिया गया था। (भाषा)