शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Indigo, goaire, blow, cancellation, new delhi
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 मार्च 2018 (00:52 IST)

इंडिगो और गोएयर की 50 उड़ानें रद्द

Indigo
नई दिल्ली। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) द्वारा ग्यारह ए320 निओ विमानों के परिचालन पर प्रतिबंध के बाद बुधवार को भी इंडिगो और गोएयर की 50 से ज्यादा उड़ानें रद्द रहीं। मंगलवार को दोनों एयरलाइंस की 66 उड़ानें रद्द रही थीं।


डीजीसीए ने सोमवार को प्रैट एंड ह्विटनी कंपनी के सीरियल नंबर 450 से ऊपर वाले पीडब्ल्यू 1100 इंजनों वाले विमानों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगा दिया था। इससे इंडिगो के आठ और गोएयर के तीन ऐसे विमान ग्राउंडेड हो गए हैं, जिनमें इस सीरीज के एक-एक इंजन लगे थे।

इससे पहले फरवरी में डीजीसीए ने उन विमानों के उड़ान भरने पर प्रतिबंध लगाया था, जिनमें दोनों इंजन प्रभावित सीरीज वाले हैं। उस समय इंडिगो के तीन विमान ग्राउंडेड हो गए थे। इंडिगो की वेबसाइट पर बताया गया है कि आज उसकी 42 उड़ानें रद्द रहीं। गोएयर की भी आठ उड़ानें रद्द रहीं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
गर्मियों में जेट प्रति सप्ताह 144 नई उड़ानें शुरू करेगी