गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. In Uttar Pradesh, the bride asked the Member of parliament to build a road
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 मई 2022 (10:32 IST)

UP में दुल्‍हन ने 'मुंह दिखाई' में मांगी सड़क, सांसद ने दिया यह आश्‍वासन...

UP में दुल्‍हन ने 'मुंह दिखाई' में मांगी सड़क, सांसद ने दिया यह आश्‍वासन... - In Uttar Pradesh, the bride asked the Member of parliament to build a road
उत्‍तर प्रदेश में अलीगढ़ के खैर विधानसभा क्षेत्र के कसीसो गांव में एक नव विवाहिता ने मुंह दिखाई रस्म के दौरान आशीर्वाद देने आए सांसद सतीश गौतम के सामने ऐसी मांग रख दी, जिसे सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग भी वाह-वाह कर उठे।

खबरों के अनुसार, रविवार को कसीसो गांव में नवीन शर्मा की नव विवाहिता पुत्रवधू बबली शर्मा को मुंह दिखाई रस्म के कार्यक्रम में जब सांसद सतीश गौतम आशीर्वाद देने पहुंचे तो दुल्हन ने गांव की सड़क बनवाने की मांग रख दी।

इतना ही नहीं दुल्‍हन की इस मांग को सांसद ने स्‍वीकार भी कर लिया और एक महीने के अंदर ही रोड बनवाने का आश्‍वासन दे दिया। दरअसल, मुंह दिखाई रस्म के दौरान सांसद से जब बबली आशीर्वाद लेने पहुंचीं तो सांसद मुंह दिखाई की रस्म में उन्‍हें शगुन देने लगे।

इस पर नवविवाहिता ने कहा कि आप मंदिर तक जाने वाले मार्ग को पक्का करवा दीजिए, हमारे लिए वही मुंह दिखाई का शगुन हो जाएगा। दुल्हन की इस अनोखी मांग को सुनकर कार्यक्रम में मौजूद लोग भी वाह-वाह कर उठे।
ये भी पढ़ें
शाहीन बाग में हाई वोल्टेज ड्रामा, बुलडोजर पर बैठे कांग्रेसी, कहा- नफरत का बुलडोजर मत चलाओ