गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. The groom found it expensive to dance in the procession
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (18:41 IST)

दूल्हे को डांस करना पड़ा महंगा, दुल्‍हन के पिता ने लिया यह अजीब फैसला

दूल्हे को डांस करना पड़ा महंगा, दुल्‍हन के पिता ने लिया यह अजीब फैसला - The groom found it expensive to dance in the procession
द्वार पर बारात थी और दुल्‍हन वरमाला लेकर खड़ी थी, लेकिन दूल्‍हा बारातियों के साथ डीजे पर डांस करने में मशगूल था। जब बहुत ज्‍यादा समय हो गया तो दुल्‍हन का पिता नाराज हो गया और शादी में पहुंचे एक अन्य लड़के को पसंद कर उससे अपनी बेटी की शादी कर दी।

खबरों के अनुसार, घटना महाराष्ट्र में बुलढाणा जिले के मलकापुर पंगरा गांव की है। यहां 24 अप्रैल को बारात आई थी। बारात मुहूर्त निकलने के बाद शाम 4 बजे द्वार पर पहुंची और दूल्हा रात 8 बजे तक डांस करता रहा।

लड़की के परिजन ने देर से आने का कारण पूछा तो मारपीट करने लगे। अंत में लड़की की शादी दूसरे लड़के से करने का फैसला किया गया। इसके बाद बारात में आया एक युवक लड़की के पिता को पसंद आ गया।

बाद में लड़की की शादी उस लड़के से कर दी। लड़की के पिता का आरोप है कि दूल्हा शराब के नशे में धुत था, इसलिए उसने अपनी बेटी की शादी किसी और से की।
ये भी पढ़ें
Nokia G21 के भारत में धमाका करने को तैयार नोकिया, जान लीजिए फीचर्स और कीमत