• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. IED found inside tiffin box in Amritsar village, cops suspect drone from Pakistan delivered it
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 अगस्त 2021 (12:51 IST)

अमृतसर में पाकिस्तान की साजिश को पंजाब पुलिस ने किया नाकाम, टिफिन IED बम सहित 5 हैंड ग्रेनेड बरामद

अमृतसर में पाकिस्तान की साजिश को पंजाब पुलिस ने किया नाकाम, टिफिन IED बम सहित 5 हैंड ग्रेनेड बरामद - IED found inside tiffin box in Amritsar village, cops suspect drone from Pakistan delivered it
अमृतसर। पाकिस्तान अपनी ड्रोन वाली साजिश से बाज नहीं आ रहा है। ड्रोन के जरिए आतंकी फैलाने की साजिश को पंजाब पुलिस ने नाकाम किया है। 
 
अमृतसर बॉर्डर पर पाकिस्तान ने ड्रोन के जरिए टिफिन आईईडी बम भेजे। 100 से ज्यादा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पंजाब पुलिस के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि गांववालों ने ड्रोन की सूचना पुलिस को दी। 
 
गांववालों ने बताया कि 7-8 अगस्त की रात को ड्रोन देखा गया। पुलिस ने 5 हैंड ग्रेनेड भी बरामद किए हैं। पाकिस्तान सीमा इलाकों में ड्रोन के जरिए लगातार हथियार भेज रहा है। गुप्ता ने बताया कि इस बारे में केंद्र सरकार को जानकारी दे दी गई है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटी हुई हैं। 
ये भी पढ़ें
Fact Check: क्या भारत पहली बार कर रहा UNSC की अध्यक्षता? जानिए पूरा सच