• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Hospital negligence in hand fracture case
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जून 2019 (11:49 IST)

नीतीश का सुशासन : लापरवाही की हद, बाएं हाथ में फ्रैक्चर, दाएं हाथ में चढ़ा दिया पट्टा

नीतीश का सुशासन : लापरवाही की हद, बाएं हाथ में फ्रैक्चर, दाएं हाथ में चढ़ा दिया पट्टा - Hospital negligence in hand fracture case
पटना। बिहार में छोटे बच्चों में चमकी बुखार मासूम बच्चों के लिए कहर बना हुआ है, वहीं अस्पताल की घोर लापरवाही का एक और मामला सामने आया है। दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में फैज़ान नामक बच्चे के दाएं हाथ में प्लास्टर बांध दिया गया, जबकि फ्रैक्चर उसके बाएं हाथ में है।
 
बच्चे की मां का कहना है कि यह घोर लापरवाही है। हमें अस्पताल से दवाई भी नहीं दी गई। मामले की जांच करवाई जानी चाहिए। पूरे मामले पर दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राज रंजन प्रसाद ने कहा कि मुझसे स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच करने तथा संबद्ध टीम से इस लापरवाही के संदर्भ में स्पष्टीकरण मांगने के लिए कहा है। मैं इस घटना की निंदा करता हूं और इसे ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं। इस घटना में शामिल लोगों को सजा दी जाएगी।

गौरतलब है कि चमकी बुखार के कहर ने स्वास्‍थ्‍य व्यवस्थाओं को लेकर बिहार सरकार की पोल खोल दी थी। चमकी बुखार के मामले में हालातों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भी बिहार और केंद्र सरकार को हलफनामा दाखिल करने को कहा था।
फोटो सौजन्‍य : एएनआई
ये भी पढ़ें
बेकाबू एसयूवी ने 4 बच्चों को रौंदा, 3 की मौत, गुस्साई भीड़ ने पीट-पीटकर कर दी ड्राइवर की हत्या