मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Muzaffarpur Nitish Kumar
Written By
Last Modified: मंगलवार, 18 जून 2019 (12:22 IST)

चमकी बुखार : मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार को झेलना पड़ा विरोध, गुस्साए लोगों ने की नारेबाजी

चमकी बुखार : मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार को झेलना पड़ा विरोध, गुस्साए लोगों ने की नारेबाजी - Muzaffarpur Nitish Kumar
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल-चाल जानने मंगलवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के लोगों का विरोध झेलना पड़ा। 
 
जानकारी के मुताबिक जब नीतीश कुमार अस्पताल पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने नीतीश कुमार वापस जाओ, नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए। 
 
उल्लेखनीय है कि चमकी बुखार से पीड़ित करीब 400 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 108 बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है। 
 
दूसरी ओर बिहार की पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि चमकी के बहाने बच्चों की हत्या हुई है। 
ये भी पढ़ें
पश्चिम एशिया में 1000 अतिरिक्त सैनिक तैनात करेगा अमेरिका, नाराज चीन की चेतावनी