चमकी बुखार : मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार को झेलना पड़ा विरोध, गुस्साए लोगों ने की नारेबाजी
मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों का हाल-चाल जानने मंगलवार को श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लोगों का विरोध झेलना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक जब नीतीश कुमार अस्पताल पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी की। लोगों ने नीतीश कुमार वापस जाओ, नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे लगाए।
उल्लेखनीय है कि चमकी बुखार से पीड़ित करीब 400 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं, जबकि 108 बच्चों की अब तक मौत हो चुकी है।
दूसरी ओर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने आरोप लगाया है कि चमकी के बहाने बच्चों की हत्या हुई है।