झारखंड में दोबारा होगी 10वीं कक्षा की हिन्दी और विज्ञान विषय की परीक्षा
हिन्दी की परीक्षा 7 मार्च और विज्ञान की परीक्षा 8 मार्च को : जेएसी की ओर से जारी एक नोटिस के अनुसार हिन्दी की परीक्षा 7 मार्च और विज्ञान की परीक्षा 8 मार्च को होगी। झारखंड पुलिस ने हाल ही में कथित पेपर लीक के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने कहा कि पूरे झारखंड में 11 फरवरी को कड़ी सुरक्षा के बीच कक्षा-10 (मैट्रिक) और कक्षा-12 (इंटरमीडिएट) की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हुई थीं। अधिकारियों ने कहा कि राज्य के 2,086 केंद्रों पर परीक्षा देने के लिए 7.84 लाख से अधिक छात्रों ने नामांकन कराया था।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta