Hijab Row : अब अलीगढ़ के कॉलेज पहुंचा हिजाब विवाद, कॉलेज प्रशासन ने किया बैन
कर्नाटक में हिजाब (Hijab Row) विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। हिजाब विवाद अब अलीगढ़ पहुंच गया है। अलीगढ़ धर्म समाज डिग्री कॉलेज में छात्रों ने हिजाब के विरोध में भगवा चोला ओढ़कर कैंपस में विरोध जताया था और उसके बाद ज्ञापन देकर कॉलेज (college) में बुर्का बैन करने की मांग की थी।
इसके बाद अलीगढ़ में भी राजनीतिक बयानबाजी देखने को मिली थी आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने कॉलेज कैंपस में बुर्का, गमछा बैन करते हुए ड्रेस कोड लागू करने के नोटिस को चस्पा कर दिया है। इसके बाद छात्र इस नोटिस को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
टीवी समाचार चैनल की खबरों के मुताबिक इस नोटिस के बाद छात्रों में नाराजगी है। छात्राओं ने समाचार चैनल पर कहा कि हिजाब पहनना हमारा अधिकार है।
इसे कोई नहीं छीन सकता। हमारे इस्लाम में दिया गया है कि हम हिजाब पहनें। हम खुद को ढंक सके ताकि दुनिया की गंदी नज़र से खुद को बचा सकें। जब छात्राओं से पूछा गया कि हिजाब तहजीब की निशानी है या पिछड़ेपन की? तो छात्राओं ने कहा कि हिजबा तहजीब की निशानी है। (प्रतीकात्मक फोटो)