रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. hijab ban lifted in karnataka, bjp gets angry
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (12:11 IST)

कर्नाटक में हिजाब से हटा प्रतिबंध, भाजपा ने उठाए फैसले पर सवाल

Hijab
Karnataka hijab news in hindi : कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया ने राज्य के शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब पहनने पर जारी प्रतिबंध को हटा दिया है। फैसले से राज्य की राजनीति गरमा गई। भाजपा ने सरकार पर युवाओं को धर्म के आधार पर बांटने का आरोप लगाया।
 
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बीवाय विजयेंद्र ने कहा कि हिजाब के मुद्दे पर मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गैरजिम्मेदाराना बयान दिया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं यह कहकर शिक्षा क्षेत्र को प्रदूषित करना शुरू कर दिया है कि वह हिजाब को फिर से अनुमति देंगे।
 
उन्होंने कहा कि किसी को भी सीएम से ऐसे बयान की उम्मीद नहीं थी। सरकार युवाओं को धर्म के आधार पर बांट रही है। कम से कम राज्य सरकार को स्कूल-कॉलेजों के छात्रों को राजनीति से दूर रखने का काम करना चाहिए था।
 
इससे पहले सिद्धारमैया ने मैसूरु जिले के नंजनगुड में तीन पुलिस थानों के उद्घाटन के अवसर पर हिजाब से प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि किसी को भी वोट बैंक की राजनीति में शामिल नहीं होना चाहिए।
 
सिद्धारमैया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, वे कहते हैं 'सबका साथ, सबका विकास' लेकिन टोपी, बुर्का पहनने वालों और दाढ़ी रखने वालों को दरकिनार कर देते हैं। क्या उनका यही मतलब है।
 
जब भीड़ में से किसी ने हिजाब पहनने पर प्रतिबंध के बारे में पूछा तो मुख्यमंत्री ने कहा, नहीं (प्रतिबंध नहीं)। आप हिजाब पहन सकते हैं। मैंने (अधिकारियों को) निर्देश दिया है कि कल से कोई प्रतिबंध नहीं होगा। आप कुछ भी पहन और खा सकते हैं।
 
नारेबाजी कर रही भीड़ के बीच सिद्धारमैया ने कहा, आपकी पसंद आपकी है और मेरी पसंद मेरी है। यह बहुत आसान है। उन्होंने पूछा, मैं धोती और कुर्ता पहनता हूं, और आप पैंट एवं शर्ट पहनते हैं। यह आपकी पसंद है। इसमें गलत क्या है। 
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
डेंगू संक्रमण के मामलों में उछाल, सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए बड़ी चिन्ता