गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Heavy rains in Jammu and Kashmir's Ramban, schools closed up to class 8
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2023 (12:40 IST)

जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बारिश, कक्षा 8 तक के स्कूल बंद

जम्मू-कश्मीर के रामबन में भारी बारिश, कक्षा 8 तक के स्कूल बंद - Heavy rains in Jammu and Kashmir's Ramban, schools closed up to class 8
Jammu and Kashmir News : जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में भारी बारिश के कारण सोमवार को कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं।लेकिन अगर कहीं परीक्षाएं होनी हैं तो वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। रातभर हुई बर्फबारी के कारण किश्तवाड़, डोडा तथा रामबन के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल रही है।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्राप्त खबरों के अनुसार किश्तवाड़, डोडा और रामबन के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। रामबन के उपायुक्त मुसर्रत इस्लाम ने कहा, भारी बारिश के कारण रामबन जिले में कक्षा आठ तक के छात्रों के लिए सभी सरकारी और निजी स्कूल आज बंद रहेंगे।

उन्होंने कहा कि लेकिन अगर कहीं परीक्षाएं होनी हैं तो वह पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होंगी। जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में रातभर हुई बर्फबारी के कारण किश्तवाड़, डोडा तथा रामबन के कुछ हिस्सों में शीतलहर चल रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
UP में दुष्कर्म के आरोपी के परिजनों ने की महिला सिपाही से मारपीट